Assam

पूसीरे का स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान शुरू

पूसीरे मुख्यालय परिसर के डॉ. भूपेन हजारिका सभा गृह में स्वच्छता की शपथ दिलाते पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव

पूसीरे के महाप्रबंधक ने सभी काे दिलाई स्वच्छता अपनाने की शपथ

गुवाहाटी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान आज से शुरू हाे गया। साेमवार काे पूसीरे मुख्यालय परिसर के डॉ. भूपेन हजारिका सभागृह में पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने सभी काे स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वरिष्ठ रेल अधिकारी, मुख्यालय के कर्मचारी और विभिन्न संघों एवं यूनियनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। पूसीरे के सभी मंडलों में भी स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई गई। आज से ‘स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता’ विषय के साथ शुरू हुआ यह अभियान 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ संपन्न होगा। एक पखवाड़ा तक चलने वाले इस अभियान के दौरान रेल कर्मचारियों और यात्रियों के बीच जागरुकता फैलाने के साथ ही कार्यस्थलों, रेल पटरियों और स्टेशन परिसर में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top