Assam

पूसीरे की आरपीएफ ने दिसंबर में 04 दलालों को पकड़ा

असमः पूसीरे की आरपीएफ द्वारा दिसंबर, 24 में लमडिंग में पकड़े गये दलालों का चित।्र

-1.15 लाख रुपये से अधिक मूल्य के रेलवे टिकट बरामद

गुवाहाटी, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पिछले महीने इस जोन में चलाए गए अलग-अलग जांच अभियान में रेलवे टिकटों की अवैध बिक्री मामले में 04 दलालों को पकड़ा। दिसंबर 2024 में, पूसीरे की आरपीएफ ने उक्त अभियानों के दौरान विभिन्न स्थानों से 1.15 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 45 (06-लाइव और 39-उपयोग किए गए) रेलवे टिकट बरामद किए। पकड़े गए दलालों पर रेल अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मुकदमा चलाया गया।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि हाल ही में गत 22 दिसंबर, 2024 को कटिहार की आरपीएफ सीआईबी टीम और पूर्णिया की आरपीएफ टीम ने संयुक्त रूप से बिहार के पूरनगंज स्थित ‘गालिब कंप्यूटर्स’ पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान टीम ने 20 ई-टिकट (01 लाइव और 19 उपयोग किए हुए) बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 47,928.30 रुपये थी और इस सिलसिले में एक दलाल को गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट, पूर्णिया में रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत एक मामला दर्ज किया गया।

वहीं, गत 07 दिसंबर, 2024 को एक अन्य अभियान में, आरपीएफ/लमडिंग की सीआईबी टीम ने न्यू हाफलंग की आरपीएफ टीम के साथ मिलकर एक दलाल को पकड़ा और उसके पास से लगभग 2530 रुपये का एक रेलवे टिकट बरामद किया। आगे की कार्रवाई के लिए न्यू हाफलंग आरपीएफ पोस्ट में रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूसीरे की आरपीएफ अनधिकृत एवं अवैध रेलवे टिकटों की खरीद पर कड़ी निगरानी रखती है। पूसीरे प्राधिकरण सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे ट्रेन यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं से बचने के लिए उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

———————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top