Assam

पूसीरे की आरपीएफ ने अवैध प्रवासियों को किया गिरफ्तार

NFR_RPF
NFR_RPF

गुवाहाटी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध प्रवासियों (बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं) का पता लगाने के निरंतर कार्रवाई के तहत पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जून माह के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर जांच के दौरान 47 अवैध प्रवासियों और पांच भारतीय एजेंटों को गिरफ्तार किया है। चालू महीने में भी 23 जुलाई तक 41 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने रविवार को बताया है कि आरपीएफ ने गिरफ्तार किये गये सभी अवैध प्रवासियों को कार्रवाई के लिए संबंधित जीआरपी थाना पुलिस को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को अगरतला की आरपीएफ टीम ने अगरतला रेलवे स्टेशन पर एक अभियान के दौरान संदिग्ध नागरिकता वाले 11 व्यक्तियों का पता चलाया। इनमें नौ महिलाएं और दो पुरुष थे। पूछताछ के दौरान यह लोग कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। आरपीएफ के अनुसार पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुस आए थे। इसी तरह अगरतला स्टेशन पर 23 जुलाई को आरपीएफ ने चार पुरुष बांग्लादेश के नागरिकों को गिरफ्तार किया था।यह चारो ट्रेन से कोलकाता जाने की योजना बना रहे थे। आरपीएफ ने इन लोगों को कानूनी कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस अगरतला को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह आरपीएफ ने नियमित जांच के दौरान बदरपुर और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशनों से भी अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। जुलाई माह में 23 तारीख तक विभिन्न स्टेशनों से 41 लोगों को अवैध रूप से भारत में घुस आने पर

गिरफ्तार किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top