Assam

पूसीरे के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की

गुवाहाटीः विजेता ट्रॉफी दिखाते पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के खिलाड़ी
गुवाहाटीः मेडल दिखाती पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की महिला खिलाड़ी

गुवाहाटी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे खेलकूद संघ (एनएफआरएसए) के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर लगातार ख्याति अर्जित कर रहे हैं। हाल ही में 11 से 13 सितंबर तक इंदिरा गांधी साइक्लिंग वेलोड्रोम, नई दिल्ली में आयोजित 61वें अखिल भारतीय इंटर रेलवे ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप 2024 में पूसीरे साइकिलिस्ट टीम ने ट्रैक साइक्लिंग की आठ अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग लिया था। पूसीरे टीम को टीम चैम्पियनशिप (पुरुष स्पर्धाओं) में 48 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ टीम चैम्पियनशिप का खिताब मिला, जबकि दक्षिण पश्चिम रेलवे को 34 अंक, उत्तर रेलवे को 31 अंक और उत्तर पश्चिम रेलवे को 19 अंकों के साथ पुरस्कार मिला।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने सोमवार को बताया है कि व्यक्तिगत वर्ग की स्पर्धाओं में एल. रोनाल्डो सिंह ने 500 मीटर स्प्रिंट इवेंट में स्वर्ण पदक, वाई. रोजीत सिंह ने 1 किमी टाइम ट्रायल इवेंट में स्वर्ण पदक और मंजीत कुमार ने 4 किमी परस्यूट इवेंट में रजत पदक जीता। टीम स्पर्धा वर्ग में एल. रोनाल्डो सिंह, मंजीत कुमार, वाई. रोजित सिंह, दिनेश एवं रामेश्वर लाल ने 4 किमी टीम परस्यूट स्पर्धा में स्वर्ण और वारिशदीप सिंह, एल. रोनाल्डो सिंह एवं वाई. रोजित सिंह ने टीम स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

एक अन्य स्पर्धा में, भारतीय रेल की महिला टीम ने मंगलुरु में आयोजित हुए सीनियर नेशनल एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप में 4.1.83 सेकंड का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। भारतीय रेल महिला टीम में शामिल एनएफआरएसए की दो तैराक मिस आस्था चौधरी और मिस शिवांगी शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन किया और भारतीय रेल को रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक दिलाया। व्यक्तिगत श्रेणी में, मिस आस्था चौधरी ने 100 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण और 200 मीटर बटरफ्लाई में रजत जीता।

सीपीआरओं ने बताया कि यह तमाम उपलब्धियां एनएफआरएसए के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए उन्हें प्रदान किए गए उन्नत प्रशिक्षण और आधुनिक बुनियादी ढांचे का परिणाम है। पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने संरक्षक के रूप में खिलाड़ियों का समर्थन करने और उनके लिए अत्याधुनिक उन्नत प्रशिक्षण अवसंरचना प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top