Assam

त्याेहारी सीजन के दौरान पूसीरे चलाएगा 26 स्पेशल ट्रेन

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की ट्रेन

गुवाहाटी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । आने वाले दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा अनुभव और अत्यधिक भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेल के अनुरूप पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 13 जोड़ी यानी 26 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तैयारी में है। ये विशेष ट्रेनें अमृतसर, बेंगलुरु, गोरखपुर, प्रयागराज, कोलकाता, आनंद विहार, श्री गंगानगर आदि जैसे महत्वपूर्ण गंतव्यों को कवर करेंगी, जिसमें यात्रा मार्ग में पड़ने वाले अन्य महत्वपूर्ण स्टेशन भी शामिल हैं। त्याेहारी ट्रेनें इस अवधि के दौरान इस जोन के अधीन अगरतला, नाहरलगुन, सिलचर, न्यू तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, कटिहार आदि क्षेत्र और अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों में अंतर-संपर्क को भी बढ़ावा देंगी। पूसीरे ने इस साल त्याेहार के लिए 254 फेरों के साथ 28 स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव दिया है। वर्ष 2023 की तुलना में, चालू वर्ष 2024 के दौरान पूसीरे ने त्याेहारी सीजन की इसी अवधि के दौरान अधिसूचित और संचालित ट्रेनों एवं ट्रिप की संख्या को लगभग दोगुना करने में कामयाबी हासिल की है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि भारतीय रेल हर साल त्याेहारों के दौरान विशेष ट्रेनों का संचालन करती है, तदनुसार इस साल अक्टूबर से नवंबर तक आगामी त्याेहारी सीजन के लिए 6000 फेरें चलाने की तैयारी में है। उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान देश भर में लाखों यात्री सफर करते हैं। इसलिए यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस अवधि के दौरान विशेष ट्रेनों के परिचालन में काफी वृद्धि की गई है। अगले दो महीनों में ये विशेष ट्रेनें सुनिश्चित करेंगी कि ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री सुरक्षित और आराम से अपने गंतव्य तक पहुंचें। पिछले साल 2023 में, भारतीय रेल ने लाखों यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करते हुए त्याेहारी स्पेशल ट्रेनों के कुल 4429 फेरे लगाए थे।

हर साल देश भर से बड़ी संख्या में लोग दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पूजा के लिए पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे पूर्वी और उत्तर भारतीय राज्यों की यात्रा करते हैं। ये त्यौहार लोगों के लिए न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि अपने परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं। त्याेहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अधिकतर ट्रेनों में टिकट दो से तीन महीने पहले ही वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय रेल इस साल एक बार फिर त्याेहारी सीजन के दौरान स्पेशल ट्रेनें चला रही है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top