
गुवाहाटी, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने इस वर्ष गर्मियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की संभावना को देखते हुए चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 8 अप्रैल से 3 मई तक एसएमवीटी बेंगलुरु एवं नारंगी स्टेशनों के बीच, 12 अप्रैल से 30 जून तक डिब्रूगढ़ एवं कोलकाता स्टेशनों के बीच, 9 अप्रैल से 3 मई तक एसएसएस हुब्बल्ली एवं कटिहार स्टेशनों के बीच और 10 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक सिलचर एवं कोलकाता स्टेशनों के बीच चलेंगी।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने सोमवार को बताया है कि स्पेशल ट्रेन संख्या 06559 (एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी) समर स्पेशल 8 अप्रैल (मंगलवार) से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन एसएमवीटी बेंगलुरू से 23:40 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को नारंगी 05:00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 06560 (नारंगी – एसएमवीटी बेंगलुरु) समर स्पेशल 12 अप्रैल (शनिवार) से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन नारंगी से 05:30 बजे रवाना होगी और सोमवार को एसएमवीटी बेंगलुरु 09:45 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 4-4 फेरों के लिए चलेंगी।
इसी तरह स्पेशल ट्रेन संख्या 05932 (डिब्रूगढ़-कोलकाता) समर स्पेशल 12 अप्रैल (शनिवार) से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से 17:20 बजे रवाना होगी और सोमवार को कोलकाता 00:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05931 (कोलकाता-डिब्रूगढ़) समर स्पेशल 14 अप्रैल (सोमवार) से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन कोलकाता से 02:30 बजे रवाना होगी और मंगलवार को डिब्रूगढ़ 06:30 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 12-12 फेरों के लिए चलेंगी।
एक अन्य स्पेशल ट्रेन संख्या 07325 (एसएसएस हुब्बल्लि-कटिहार) समर स्पेशल 9 अप्रैल (बुधवार) से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन हुब्बल्लि से 15:15 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को कटिहार 13:00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 07326 (कटिहार – एसएसएस हुब्बल्लि) समर स्पेशल 12 अप्रैल (शनिवार) से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन कटिहार से 14:30 बजे रवाना होगी और सोमवार को हुब्बल्लि 10:50 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 04-04 फेरों के लिए चलेंगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 05639 (सिलचर-कोलकाता) समर स्पेशल 10 अप्रैल (गुरुवार) से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन सिलचर से 05:00 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को कोलकाता 12:05 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05640 (कोलकाता-सिलचर) समर स्पेशल 11 अप्रैल (शुक्रवार) से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन कोलकाता से 13:15 बजे रवाना होगी और शनिवार को सिलचर 23:50 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 12-12 फेरों के लिए चलेंगी।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
