Assam

पूसीरे चलाएगी दाे जाेड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

एनएफआर चलाएगी समर स्पेशल ट्रेन

गुवाहाटी, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । गर्मियों के दौरान यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ से निपटने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें 10 अप्रैल से 4 मई तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नारंगी स्टेशनों के बीच तथा 6 अप्रैल से 29 अप्रैल तक और कोल्हापुर और कटिहार के बीच प्रत्येक दिशा में चार-चार फेरों के लिए चलेंगी।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने रविवार को बताया है कि आगामी 10 अप्रैल गुरुवार से को ट्रेन संख्या 01065 (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – नारंगी) समर स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11:05 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को नारंगी 11:00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, 13 अप्रैल रविवार को ट्रेन संख्या 01066 (नारंगी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) समर स्पेशल नारंगी से 05:25 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 08:25 बजे पहुंचेगी।

उन्हाेंने बताया कि इसी तरह 6 अप्रैल रविवार से ट्रेन संख्या 01405 (कोल्हापुर-कटिहार) समर स्पेशल कोल्हापुर से 09:35 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को कटिहार 6:10 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 8 अप्रैल मंगलवार काे ट्रेन संख्या 01406 (कटिहार-कोल्हापुर) समर स्पेशल कटिहार से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को कोल्हापुर 15:35 बजे पहुंचेगी।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top