Assam

पूसीरे ने गंगटोक में 70वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया

पूसीरे द्वारा आयोजित गंगटोक में 70वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते पूसीरे के एसडीजीएम सह मुख्य सतर्कता अधिकारी राजीव महाजन

गुवाहाटी, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के लिए 70वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का उद्घाटन सिक्किम के गंगटोक स्थित मनोरम नाथुला दर्रा रेलवे गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन पूसीरे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (एसडीजीएम) सह मुख्य सतर्कता अधिकारी राजीव महाजन ने किया। यह पहल पूसीरे के अपने फ्रंटलाइन पर्यवेक्षी कर्मचारियों की नेतृत्व क्षमता, प्रबंधकीय दक्षता और परिचालन प्रभावशीलता को बढ़ाने के निरंतर प्रयास का हिस्सा है।

एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया कि बीते 8 अप्रैल आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में महाजन ने रेलवे नेटवर्क में संरक्षा, अनुशासन और उत्पादकता बनाए रखने में पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने संगठनात्मक लक्ष्यों के साथ व्यक्तिगत आकांक्षाओं को संरेखित करने और सकारात्मक एवं सक्रिय नेतृत्व की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों को पूसीरे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए ज्ञानवर्धक व्याख्यान और संवाद सत्रों की एक श्रृंखला में शामिल किया गया। ये सत्र रेल कामगारों के लिए प्रभावी समय प्रबंधन के साथ एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने और कार्य उत्पादकता बढ़ाने पर केंद्रित था। अत: यह भारतीय रेलवे के अधीन कामगारों को टीम के लक्ष्यों की प्राप्ति, पारस्परिक संचार, प्रेरक तकनीकों, सतर्कता प्रणाली को समझने और मजबूत करने में मदद करता है।

पूसीरे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने प्रतिभागियों को गंगटोक के शांत वातावरण में एक ताज़ा और केंद्रित सीखने का अनुभव प्रदान किया गया। शांत वातावरण ने व्यक्तिगत चिंतन और पेशेवर विकास के लिए अनुकूल एक सुकून भरे माहौल में योगदान दिया। ऐसे कार्यक्रम संगठन में भावी लीडरों को तैयार करने और निरंतर सीखने एवं विकास की संस्कृति को मजबूत करने के लिए पूसीरे की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top