Assam

पूसीरे ने ट्रेन ऑटोमेशन सिस्टम में एक और उपलब्धि हासिल की

-59 स्टेशनों पर रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए डेटा लॉगर्स को सीओए से जोड़ा गया

गुवाहाटी, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने रेलवे स्टेशनों पर स्थापित डेटा लॉगर्स को रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) के कंट्रोल ऑफिस एप्लीकेशन (सीओए) के साथ जोड़ लिया गया है। यह एप्लीकेशन ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के डेटा को स्वचलित एकत्रित और प्रेषित करता है, जिससे ट्रेन परिचालन में वास्तविक समय की निगरानी और दक्षता का एक नया अध्याय जुड़ गया है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बुधवार काे बताया कि मैन्युअल डेटा प्रविष्टि के स्थान पर स्वचालित डेटा कैप्चर से पूसीरे न केवल ट्रेन परिचालन संबंधी जानकारी की सटीकता को बढ़ाता है, बल्कि मानवीय हस्तक्षेप पर निर्भरता भी कम करता है, जिससे डेटा रिपोर्टिंग में त्रुटियां और विलंब न्यूनतम हो जाती है। यह अभिनव प्रणाली स्टेशनों पर ट्रेन आवागमन का स्वचालित रूप से पता लगाने के लिए सिग्नलिंग डेटा से वास्तविक समय में सीओए को अपडेट करती है। उन्हाेंने बताया कि पूसीरे में सभी आरंभिक, गंतव्य, मंडल इंटरचेंज और जोनल इंटरचेंज स्टेशनों पर इसे क्रियान्वित किया गया है। हाल ही में 21 अतिरिक्त स्टेशनों पर सफल लिंकिंग किया गया है, जबकि 38 स्टेशनों पर पहले से ही के अतिरिक्त, प्रमुख परिचालन स्टेशनों का पूरा नेटवर्क अब यह उन्नत प्रणाली से काम कर रही है। इस प्रकार अब तक 59 स्टेशनाें काे रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए डेटा लॉगर्स को सीओए से जोड़ा जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि यह तकनीकी अपग्रेड ट्रेन आवागमन के रिकॉर्ड की बेहतर सटीकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पूसीरे की यह पहल ट्रेनों की समयबद्धता बढ़ाने, यात्री सूचना प्रणाली में सुधार लाने तथा रेलवे परिचालन की समग्र दक्षता में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top