Assam

पूसीरे के महाप्रबंधक ने लमडिंग में सघन संरक्षा निरीक्षण किया

पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने आज लमडिंग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने आज लमडिंग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने आज लमडिंग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने आज लमडिंग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

-प्रमुख विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की

गुवाहाटी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने आज परिचालनिक दक्षता, बुनियादी संरचनाओं के विकास और रेलवे नेटवर्क के समग्र कामकाज का आकलन करने के लिए लमडिंग में गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण थे।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया कि किसी भी सुरक्षा कारणों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैयारी की समीक्षा हेतु लमडिंग में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के बेस की पहली बटालियन में दौरे के साथ यह निरीक्षण शुरू हुआ। इसके बाद, उन्होंने डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डेमू) शेड और लमडिंग रेलवे स्टेशन के पिट लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने डेमू ट्रेन के नए रेक का भी निरीक्षण किया, जिसे एक नए रूपरंग परियोजना के साथ शुरू किया गया है। इससे रखरखाव का समय उल्लेखनीय रूप से काफी कम हो जाएगा। महाप्रबंधक ने रेल और वेल्ड परीक्षण के लिए जिम्मेदार अल्ट्रासोनिक फ्लॉ डिटेक्शन (यूएसएफडी) टीम के साथ बातचीत भी की और टर्नआउट अनुरक्षण में लगे परमानेंट वे (पी.वे) गैंग से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया कि ट्रैक की बुनियादी संरचना अच्छी स्थिति में और ट्रेन परिचालन के लिए सुरक्षित है।

इसके बाद, महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय में सभी मंडल अधिकारियों के साथ एक सार्थक बैठक की। उन्होंने मंडल के कार्यों की समीक्षा की और कर्मचारियों को सेवा एवं संरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। महाप्रबंधक ने लमडिंग स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का भी दौरा किया, जिसमें अमृत स्टेशन पहल भी शामिल है। इस पहल का उद्देश्य यात्री सुविधाओं और स्टेशन के बुनियादी संरचना को अपग्रेड करना है।

यह निरीक्षण कार्यक्रम लमडिंग-होजाई सेक्शन के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के साथ संपन्न हुआ, जहां महाप्रबंधक ने ट्रैक की स्थिति और सेक्शन के समग्र परिचालनिक कार्यों का मूल्यांकन किया। महाप्रबंधक द्वारा स्वयं किया गया यह सघन निरीक्षण परिचालनिक उत्कृष्टता बनाए रखने तथा यात्री सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए पूसीरे की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने के लिए है। महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना कर इस क्षेत्र में रेल सेवाओं को बढ़ाने में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top