Uttar Pradesh

वंचित वर्ग के सहयोग के लिए समाज का हर वर्ग आगे आए: पुष्प दंत जैन

गोरखपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिविर में निर्धन और कमजोर वर्ग के 109 बच्चों समेत 149 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण, मुफ्त दवा वितरित

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए संकल्पित सेफ सोसायटी के तत्वावधान में आज जटाशंकर गुरुद्वारा स्थित गुजराती बस्ती में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों को जरूरत के मुताबिक मुफ्त दवाई भी दी गई। शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त पुष्पदंत जैन ने किया।

अपने उद्घाटन भाषण में पुष्पदंत जैन ने कहा कि गुजराती बस्ती के वंचित बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता कर सेफ सोसायटी ने बहुत पुनीत कार्य किया है। समाज के मुख्य धारा से कटे और मूलभूत सुविधाओं के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में संघर्ष कर रहे इन बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की जिम्मेदारी समाज की है। इस नेक कार्य में आगे बढ़कर सेफ सोसायटी ने अन्य संस्थाओं के लिए उदाहरण पेश किया है। बच्चे देश की अनमोल निधि हैं और वे स्वस्थ और बलिष्ठ हों,इसकी जिम्मेदारी देश और समाज की है। इसलिए सभी सामाजिक संस्थाओं से मेरी अपील है कि वे ऐसे बच्चों,वृद्धों और महिलाओं के सहयोग के लिए आगे आएं। उन्होंने शिविर में आमंत्रित करने के लिए सेफ सोसायटी का आभार जताया और कहा कि इस संगठन को ऐसेबब मानवीय कार्यों में सहयोग की जहां जरूरत होगी,वह उसके साथ हैं। शिविर में 149 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 109 बच्चे शामिल हैं। सभी को मुफ्त दवा भी दी गई। एमबीबीएस,एमडी डॉ. तसनीम अहमद अंसारी ने सभी के स्वास्थ्य की जांच की। उल्लेखनीय है कि सेफ सोसायटी समाज के वंचित वर्ग खासतौर से महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रयत्नशील है।सेफ सोसायटी की ओर से अभिषेक पाठक ने मुख्य अतिथि और आगंतुकों का आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / Prince Pandey / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top