-पिछले महीने 90 नाबालिगों और 02 महिलाओं का किया उद्धार
गुवाहाटी, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दिसंबर, 2024 में चलाए गए अलग-अलग अभियानों में अगरतला रेलवे स्टेशन पर 18 बांग्लादेशी नागरिकों और एक एजेंट को पकड़ा। इसके अलावा, आरपीएफ ने उक्त महीने के दौरान पूसीरे के विभिन्न स्टेशनों से 90 नाबालिगों और 02 महिलाओं का उद्धार किया। बाद में उद्धार किए गए नाबालिगों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया।
पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया कि हाल ही में 22 दिसंबर, 2024 को अगरतला की आरपीएफ और जीआरपी टीम तथा बदरपुर एसआईबी की टीम ने संयुक्त रूप से अगरतला रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच की। जांच के दौरान उन्होंने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। बाद में, तीनों अवैध प्रवासियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया।
19 दिसंबर, 2024 को एक अन्य घटना में, गुवाहाटी की आरपीएफ/एसआईबी की टीम और कामाख्या की आरपीएफ टीम ने कामाख्या रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच की। जांच के दौरान, उनलोगों ने कामाख्या रेलवे स्टेशन से भागे हुए तीन नाबालिगों को उद्धार किया। बाद में, नाबालिगों के आवासीय पता मिलने के बाद उनलोगों को सुरक्षित अभिरक्षा के लिए चाइल्ड लाइन, गुवाहाटी को सौंप दिया गया। इसी तरह 29 दिसंबर, 2024 को एक घटना में रंगापाड़ा नॉर्थ की आरपीएफ टीम ने नियमित जांच करते हुए घर से भागे हुए तीन नाबालिगों को उद्धार किया। बाद में बचाए गए नाबालिगों को सुरक्षित अभिरक्षा के लिए चाइल्ड लाइन, तेजपुर को सौंप दिया गया।
जनवरी से दिसंबर, 2024 तक की अवधि में पूसीरे की आरपीएफ ने 906 नाबालिग बच्चों और 61 महिलाओं को उद्धार किया तथा 09 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। उद्धार किए गए बच्चों एवं महिलाओं को संबंधित चाइल्ड लाइन तथा एनजीओ, माता-पिता और राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया। इसके अलावा, पूसीरे की आरपीएफ ने इस अवधि के दौरान 300 से अधिक अवैध प्रवासियों को पकड़ा।
—————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय