Assam

अगस्त माह के दौरान माल लोडिंग में पूसीरे ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की

वैगन से सामान अनलोड करते जेसीबी

गुवाहाटी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । आवश्यक वस्तुओं को अंतिम उपयोगकर्ताओं तक समय पर पहुंचाने की सुनिश्चितता के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) अपने ग्राहकों की सेवा हेतु निरंतर चौबीसों घंटे कार्य कर रहा है। पूसीरे माल लोडिंग में लगातार प्रगति दर्ज कर रहा है और चालू वर्ष के अगस्त माह में रेलवे ने विभिन्न वस्तुओं में 0.803 मिलियन टन माल लोडिंग दर्ज किया है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि अगस्त माह के दौरान कुछ वस्तुओं की लोडिंग में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस महीने के दौरान सीमेंट लोडिंग में 112.5 प्रतिशत, पीओएल लोडिंग में 3.7 प्रतिशत और उर्वरक लोडिंग में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अन्य वस्तुओं जैसे लकड़ी और बलास्ट लोडिंग में क्रमशः 1500 प्रतिशत और 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। विविध वस्तुओं के लोडिंग में भी 122.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस अवधि के दौरान उक्त वृद्धि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में हुई है।

माल लोडिंग में निरंतर वृद्धि इस क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों को दर्शाती है। अगस्त माह तक पूसीरे का संचयी माल लोडिंग 4.477 मिलियन टन तक पहुंच चुका है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। माल परिवहन में इस बढ़ती प्रवृत्ति ने न केवल इस क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है, बल्कि पूसीरे के लिए महत्वपूर्ण राजस्व का भी सृजन किया है। चूंकि पूसीरे माल परिवहन में निरंतर प्रगति कर रहा है, इसलिए यह अपनी सेवाओं की विश्वसनीयता और दक्षता बढ़ाने के लिए तकनीकी उन्नयन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, ताकि भविष्य में और अधिक वृद्धि सुनिश्चित हो सके।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top