Assam

मालीगांव रेलवे मुख्यालय के सामने पूसीरे कर्मचारी संघ ने किया विरोध प्रदर्शन

Protest  of railway majdur sangh

गुवाहाटी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी के मालीगांव स्थित पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) मुख्यालय परिसर में आज पूसीरे कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय कर्मचारी परिषद के आह्वान पर भारतीय रेल मजदूर संघ की प्रमुख मांगों में नई पेंशन नीति को बंद कर पुरानी पेंशन नीति लागू करना, आठवीं वेतन नीति की घोषणा आदि को लेकर पूरे देश के रेलवे के मुख्य कार्यालयों के साथ ही पूसीरे मुख्यालय परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।

पूसीरे मुख्यालय के सामने पूसीरे कर्मचारी संघ के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सरकार पर श्रमिक विरोधी नीति अपनाने का आऱोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

पूसीरे कर्मचारी संघ के केंद्रीय अध्यक्ष जीतू हजारिका और महासचिव हरीश भुइयां ने कहा कि 23 जुलाई को आम बजट में नयी पेंशन नीति बंद कर पुरानी पेंशन लागू करना, आठवां वेतन आयोग बनाना, बीस लाख कर्मचारियों के रिक्त पद को पूरा करना, आठ लाख तक आयकर में बढ़ोतरी, कर्मचारी जीवन बीमा में 15 लाख रुपये की बढ़ोतरी की मांग को लेकर पूसीरे के महाप्रबंधक के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

(Udaipur Kiran) /देबोजानी पाटीकर/

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी / अरविन्द राय

Most Popular

To Top