Assam

विज्ञापनों से पूसीरे का राजस्व बढ़ा

गुवाहाटी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने अप्रैल से दिसंबर, 2024 की अवधि के दौरान विभिन्न अभिनव विज्ञापन पहलों के माध्यम से गैर-किराया सृजन करने में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। गैर-परिचालन स्रोतों से आय को अनुकूलित करने पर जोर देते हुए पूसीरे ने लक्षित रणनीतियों को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया, जिससे उक्त अवधि के दौरान स्टेशन परिसरों और ट्रेनों में विज्ञापन से लगभग 3.5 करोड़ रुपये की कुल आय हुई है।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने शुक्रवार को बताया है कि गुवाहाटी और कामाख्या जैसे प्रमुख स्टेशनों पर डिजिटल विज्ञापनों ने व्यवसायों को अपने लक्षित दर्शकों तक पहुंचने के लिए एक मंच प्रदान किया है, साथ ही आकर्षक विषय-वस्तु के साथ यात्री अनुभव को बेहतर बनाया है। इसके अतिरिक्त, सिलीगुड़ी सिटी बुकिंग ऑफिस और न्यू जलपाईगुड़ी एवं कटिहार स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया जैसे स्थानों पर रणनीतिक रूप से विज्ञापन लगाए गए हैं, जिससे राजस्व में अतिरिक्त बढ़ोतरी हुई है।

शर्मा ने बताया कि इस अवधि के दौरान आउटडोर होर्डिंग्स से लगभग 1.82 करोड़ रुपये की आय हुई है। इन होर्डिंग्स को गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, रंगिया और न्यू बंगाईगांव स्टेशनों जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाया गया है। इन पारंपरिक विज्ञापनों के अलावा पूसीरे ने ट्रेन के डिब्बों पर विनाइल रैपिंग जैसे अभिनव तरीकों को अपनाया है, जिससे लगभग एक करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top