Assam

पूसीरे के पार्सल कार्यालयों को क्यूआर डिवाइस से किया लैस

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे द्वारा जारी की गई क्यूआर कोड से संबंधित तस्वीर।

गुवाहाटी, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पार्सल सेगमेंट में रेलवे राजस्व बढ़ाने और पार्सल ट्रांसपोर्टरों को व्यवसाय में सरल सुविधा प्रदान करने के निरंतर प्रयासों के तहत पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने अपने पार्सल कार्यालयों में डिजिटल भुगतान माध्यम शुरू किया हैं। बीते 04 दिसंबर तक पूसी रेलवे ने अपने पार्सल सेगमेंट में 46.5 फीसदी डिजिटल भुगतान की हिस्सेदारी हासिल की है। पूसी रेलवे अपने सभी पार्सल कार्यालयों को चरणबद्ध तरीके से डिजिटल भुगतान मोड से लैस करने की योजना बना रहा है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, डिजिटल भुगतान को सक्षम करने के लिए, पूसी रेलवे ने विगत 06 नवंबर को कटिहार मंडल के अधीन न्यू जलपाईगुड़ी के पार्सल कार्यालय में प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) के माध्यम से भुगतान की सुविधा शुरू की। इसके अलावा, बीते 16 नवंबर को न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी पार्सल कार्यालयों में क्यूआर कोड भुगतान सुविधाएं शुरू की गईं।

डिजिटल भुगतान मोड की शुरुआत के बाद से पूसी रेलवे के मंडलों में विभिन्न डिजिटल गेटवे के माध्यम से पार्सल ट्रैफिक बुकिंग में धीरे-धीरे वृद्धि की प्रवृत्ति दिख रही है। बीते 04 दिसंबर तक पार्सल बुकिंग में रंगिया मंडल ने 85.6%, कटिहार मंडल ने 83.6% और अलीपुरद्वार मंडल ने 63.9% डिजिटल भुगतान किया है। पार्सल बुकिंग के दौरान कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, पीओएस के माध्यम से क्यूआर कोड और क्यूआरडी के माध्यम से क्यूआर कोड आदि से भुगतान किया जा सकता है, जिससे नकद रहित लेनदेन कारगर साबित हो।

सड़क मार्ग की तुलना में रेलवे द्वारा माल परिवहन सस्ता है और यह परिवहन का सबसे पर्यावरण अनुकूल साधन है। पूसी रेलवे को उम्मीद है कि रेलवे द्वारा मुहैया कराई जा रही विभिन्न पहलों और योजनाओं से कारोबारियों और एग्रीगेटर्स को पार्सल ट्रेनों/वैन के माध्यम से अपनी वस्तुओं के परिवहन में बड़े पैमाने पर मदद मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top