Assam

पूसीरे चार डीजल स्पेशल जॉयराइड टॉय ट्रेनों का करेगा परिचालन

पूसीरे की डीजल स्पेशल जॉयराइड्स टॉय ट्रेन का चित्र

गुवाहाटी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने पीक सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 21 अक्टूबर से 05 दिसंबर तक प्रतिदिन दार्जिलिंग और घूम के बीच दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) की टॉय ट्रेन सेवा के तहत चार डीजल स्पेशल जॉयराइड ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल डीएचआर में इस पीक सीजन के दौरान हजारों स्थानीय और विदेशी पर्यटक आते हैं। इन जॉयराइड विशेष सेवाओं के परिचालन से पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद लेने के उनके अनुभव में इज़ाफा होगा।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 02547 (दार्जिलिंग- घूम- दार्जिलिंग) डीजल स्पेशल जॉयराइड दार्जिलिंग से 09:20 बजे प्रस्थान कर घूम 10:05 बजे पहुंचेगी। अपनी वापसी यात्रा पर, यह ट्रेन घूम से 10:25 बजे प्रस्थान कर दार्जिलिंग 10:55 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02548 (दार्जिलिंग- घूम- दार्जिलिंग) डीजल स्पेशल जॉयराइड दार्जिलिंग से 11:25 बजे प्रस्थान कर घूम 12:10 बजे पहुंचेगी। अपनी वापसी यात्रा पर, यह ट्रेन घूम से 12:30 बजे प्रस्थान कर दार्जिलिंग 13:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02549 (दार्जिलिंग- घूम- दार्जिलिंग) डीजल स्पेशल जॉयराइड दार्जिलिंग से 13:25 बजे प्रस्थान कर घूम 14:10 बजे पहुंचेगी। अपनी वापसी यात्रा पर, यह ट्रेन घूम से 14:35 बजे प्रस्थान कर दार्जिलिंग 15:05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02550 (दार्जिलिंग- घूम- दार्जिलिंग) डीजल स्पेशल जॉयराइड दार्जिलिंग से 15:30 बजे प्रस्थान कर घूम 16:15 बजे पहुंचेगी। अपनी वापसी यात्रा पर, यह ट्रेन घूम से 16:35 बजे प्रस्थान कर दार्जिलिंग 17:05 बजे पहुंचेगी। सभी डीजल स्पेशल जॉयराइड्स 03 प्रथम श्रेणी चेयर कार कोच के संयोजन के साथ चलेंगी। दो कोच में 30 सीटें और एक कोच में 29 सीटें होगी।

————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top