Bihar

पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने सहरसा में रेलमंडल कार्यालय खोलने की मांग रेलमंत्री से की

पप्पू यादव व रेल मंत्री

सहरसा, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली में शुक्रवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सहरसा में रेलमंडल खोलने की महत्वपूर्ण मांग की।

पप्पू यादव ने रेलमंत्री का ध्यान आकर्षित कर रेल मंत्री से आग्रह किया की बिहार राज्य कोसी-सीमंचल के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे अपनी सेवाएं दे रही है।वहीं एक नयी रेलखंड स्वीकृत व कई विचाराधीन है।वर्तमान में सहरसा से सुपौल, दरभंगा, जोगबनी, सहरसा-समस्तीपुर,मानसी-खगडिया, बेगुसराय-न्यू बरौनी,सहरसा-कलकत्ता,सहरसा-मधेपुरा-बनमनखी-पूर्णियां कोर्ट रेलखंड कार्यरत हैं।जिस पर रेल सेवा हो रहा है। सहरसा कोसी-सीमांचल का मुख्य रेल स्थल के रूप में जाना जाता है।

जन अधिकार पार्टी(लो.) के जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने सांसद पप्पू यादव का आभार व्यक्त कर कहा नये रेलमंडल के निमार्ण से सहरसा अत्याधुनिक विकास संभव हो पाएगा।वहीं स्थानीय निवासी शशिभूषण यादव,कमलेश्वरी यादव,मनीष यादव, दीपक मिश्रा, कपिल देव यादव,जीबू आलम,ताबिश मेहर व अन्य सैकड़ों लोगों के हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top