Bihar

पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त ने छठ पूजा की तैयारियों की समीक्षा की, सुरक्षा व्यवस्था पर जोर

बैठक में शामिल अधिकारी

कटिहार, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों के विधि व्यवस्था संधारण और छठ पूजा के मद्देनजर थानों में सीसीटीवी कैमरा की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। आयुक्त ने सभी जिला के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिस थाने में सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है, उसे जल्द से जल्द काम कराना सुनिश्चित करें।

कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि जिला के लगभग सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा काम कर रहा है। महापौर उषा अग्रवाल ने भी शहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की जानकारी दी। आयुक्त ने छठ पर्व को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिसमें छठ घाट पर प्रकाश की व्यवस्था, साफ-सफाई, गोताखोर की उपलब्धता, पुलिस बल की आवश्यकता अनुसार प्रतिनियुक्ति आदि शामिल हैं।

आयुक्त ने जिला प्रशासन के तरफ से हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने छठ घाट का निरीक्षण, गंगा के किनारे बेरिकेडिंग की व्यवस्था, वॉच टावर की व्यवस्था, खतरे वाले जगह पर लाल रंग की पट्टिकाओं का अधिष्ठापन आदि के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था, आग लगी घटना को नियंत्रण हेतु अग्निशामक गाड़ी को अलर्ट मोड में रखने और छठ के सभी घाटों पर मेडिकल की व्यवस्था करने के लिए भी कहा।

आयुक्त ने उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनपर कड़ी नजर रखने के लिए भी निर्देश दिए। इस बैठक में महापौर महोदया, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top