![15वें “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित 15वें “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//25/9412efaf819c9a773d29ecb7a1aee10d_1130801106.jpg)
– 15वें “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित
ग्वालियर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । निर्वाचन के लिये त्रुटि रहित एवं अद्यतन मतदाता सूची जरूरी है। मतदाता सूची शुद्ध हो इसके लिये जो लोग बाहर चले गये हैं, उनके नाम निर्धारित फॉर्म भरकर हटवाएं। साथ ही जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है फॉर्म 6 भरकर उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। यह बात संभाग आयुक्त एवं रोल ऑब्जर्बर मनोज खत्री ने शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यहाँ बाल भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित हुए जिला स्तरीय समारोह में मौजूद प्रतिभागियों से कही। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि हाल ही में अमेरिका में हुए चुनाव के दौरान ऐलन मस्क ने भारतीय चुनाव पद्धति एवं भारत निर्वाचन आयोग की तारीफ की थी।
संभाग आयुक्त खत्री ने इस अवसर पर सभी को भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिये स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखकर और जाति व धर्म का भेदभाव भुलाकर निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने इस मौके पर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जिनकी आयु एक जनवरी को 18 वर्ष हो गई है वे अपने नाम मतदाता सूची मे अवश्य जुडवाएँ। साथ ही आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। संभाग आयुक्त खत्री ने ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया का भी प्रचार प्रसार करने को कहा।
आरंभ में संभाग आयुक्त खत्री सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर एसबी ओझा ने किया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का हुआ प्रसारण
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण भी कार्यक्रम में किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा आम चुनाव में 64.6 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। देश में मतदाताओं की संख्या 99 करोड़ के पार पहुँच गई है। राजीव कुमार ने अपने संदेश के माध्यम से सभी से आगामी चुनावों में अनिवार्यत: मतदान करने की अपील की।
नए मतदाता को इपिक और उत्कृष्ट काम करने वालों को मिले प्रशस्ति पत्र
संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहली बार मतदाता बने मतदाताओं को इपिक (फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र) प्रदान किए। साथ ही उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य करने वाले शासकीय सेवकों व बीएलओ को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मतदान की अनिवार्यता विषय पर महाविद्यालयीन स्तर पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं , मास्टर ट्रेनर व मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी में योगदान देने वाली आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को भी इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)