नाहन, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने सिरमौर जिले में उल्लेखनीय पहल की है। जिले के 11,500 किसान वर्तमान में प्राकृतिक खेती से जुड़े हुए हैं, और लगभग 2,276 हेक्टेयर भूमि पर यह खेती विशुद्ध रूप से की जा रही है।
इस वर्ष किसानों ने प्राकृतिक विधि से तैयार मक्की की फसल उगाई थी जिसे सरकार ने समर्थन देते हुए 30 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा। यह दर भारत सरकार द्वारा निर्धारित मक्की समर्थन मूल्य से भी अधिक है। खाद्य आपूर्ति निगम के सहयोग से कुल 455 क्विंटल मक्की की खरीद 120 किसानों से की गई है।
सरकारी प्रयासों से किसानों को आर्थिक लाभ मिला है। साथ ही जल्द ही उपभोक्ताओं को इस प्राकृतिक विधि से तैयार मक्की के आटे का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा, जिससे प्राकृतिक उत्पादों की मांग और भी बढ़ने की संभावना है।
आत्मा परियोजना के प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. साहिब सिंह ने जानकारी दी कि इस पहल का उद्देश्य प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है। रबी सीजन में भी किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी, जिससे प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को और प्रोत्साहन मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर