नाहन, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में काला अम्ब पोंटा साहिब नेशनल हाईवे पर अम्ब वाला के समीप पंजाब रोडवेज की बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए इनमे से एक को पीजीआई चंड़ीगढ रेफर किया गया है। अन्य घायलों में दोनों वाहनों के चालक व परिचालक शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की यह बस पोंटा से संगरूर जा रही थी जिसमे चालक परिचालक सहित एक दर्जन लोग सवार थे। इसी बीच काला अम्ब की तरफ से आ रहे ट्रक व बस की आमवाला के पास भिड़ंत हो गयी। यह आमने सामने की टककर थी। हादसे में बस व ट्रक के चालक व परिचालक को चोटें आयी हैं और उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
एएसपी योगेश रोलटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों वाहनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर