Punjab

पंजाब : प्रताप बाजवा का दावा, आआपा के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में

आआपा ने पलटवार कर कहा, बाजवा का भाजपा में जाना तय

चंडीगढ़, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब विधानसभा में सोमवार को दो दिवसीय सत्र शुरू हुआ। सत्र में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के बयानबाजी का दौर तेज हो गया। नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। इस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि प्रताप बाजवा जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रताप बाजवा ने कहा कि जैसे दिलजीत के शो की टिकटें एडवांस में बुक हो जाती हैं, ऐसे ही कांग्रेस के पास भी आआपा के विधायकों की बुकिंग चल रही है। आप के कई विधायक कांग्रेस के साथ अपना भविष्य देख रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि बाजवा का भाजपा में शामिल होना लगभग तय है। उन्होंने भाजपा में अपनी एडवांस बुकिंग करा ली है।

अरोड़ा ने कहा कि वह राहुल गांधी से कहना चाहते हैं कि वह प्रताप बाजवा से पूछें कि कुछ दिन पहले जब वह बेंगलुरु गए थे, तो उन्होंने क्या किया और बाजवा ने भाजपा के किन बड़े नेताओं से मुलाकात की।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा 12 सीढ़ियां चढ़ चुके हैं और अब सिर्फ दरवाजा खोलना बाकी रह गया है। गर्ग ने दावा किया कि प्रताप सिंह बाजवा बीते दिनाें बेंगलुरु हाेकर आए हैं, जहां पर उन्होंने बीजेपी के नेताओं के साथ मुलाकात भी की थी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top