Punjab

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में पाकिस्तानी हथियार तस्कर पकड़ा

पंजाब पुलिस द्वारा अमृतसर में बरामद हथियार

सात पिस्तौल, कारतूस व नकदी बरामद

चंडीगढ़, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान अमृतसर निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार करके सात पिस्तौल (पांच पिस्तौल .30 बोर और दो ग्लॉक 9 एमएम), चार जिंदा कारतूस (.30 बोर) और डेढ लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को जारी जानकारी में बताया कि पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला नशा नाम का व्यक्ति पाकिस्तान में बैठे तस्करों के साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान सीमा के जरिए हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी कर रहा था। उसके स्थानीय सहयोगी जोधबीर सिंह उर्फ जोधा और अभिषेक कुमार इस नेटवर्क में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। अभिषेक कुमार और जोधबीर सिंह उर्फ जोधा हवाला के जरिए पैसों के लेन-देन में भी शामिल हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि वे एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो न केवल हथियारों की तस्करी में बल्कि वित्तीय अपराधों में भी शामिल है।

इस मामले में एसएसओसी (स्पेशल सेल ऑफ काउंटर इंटेलिजेंस), अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है और पूरे नेटवर्क की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की गहनता से जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top