चंडीगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके उनसे एक करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को एक पोस्ट के जरिए बताया कि गिरफ्तार ड्रग तस्कर गुरजंट सिंह भोलू और किंदरबीर सिंह उर्फ सनी डायल के करीबी हैं, जो उनके निर्देश पर ड्रग तस्करी करते थे।
यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पंजाब पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एक करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग मनी जब्त की गई है और विदेश में रहने वाले शीर्ष ड्रग तस्कर भोलू और सनी डायल के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर ने एक संगठित अपराध सिंडिकेट चलाने के आरोप में विदेशी हैंडलर्स और दो गुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपितों से 1.07 करोड़ रुपये ड्रग मनी, 1 पैसे गिनने की मशीन, 1 कार और 2 मोबाइल फोन जब्त किए। पुलिस फिलहाल दोनों हैंडलर्स से पूछताछ कर रही है। दोनों के फोन साइबर क्राइम सेल के हवाले कर दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव