
चंडीगढ़, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । पंजाब सरकार द्वारा ‘‘युद्ध नशे के विरुद्ध’’ छेड़ने के एक दिन बाद, पंजाब पुलिस ने शनिवार को राज्यभर में पहचाने गए ड्रग हॉटस्पॉट (नशों और साइकॉट्रोपिक पदार्थों की बिक्री वाली जगहों) पर व्यापक राज्यव्यापी घेराबंदी और तलाशी मुहिम (सी.ए.एस.ओ.) चलाई गई। इस ऑपरेशन दौरान 232 एफआईआर दर्ज करके 290 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी शनिवार को यहां डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।
चार घंटे चले इस ऑपरेशन के दौरान 8.14 किलोग्राम हेरोइन, 1.21 किलोग्राम अफीम, 3.5 किलोग्राम गांजा, 19 किलोग्राम भुक्की, 700 ग्राम चरस, 16,238 नशीली गोलियां/कैप्सूल/टीके और 8.02 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह घेराबंदी और तलाशी मुहिम सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाई गई और पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर, चंडीगढ़ से स्पेशल डीजीपी/एडीजीपी/आईजीपी/डीआईजी रैंक के अधिकारी प्रत्येक पुलिस जिले में इस ऑपरेशन की निजी तौर पर निगरानी करने के लिए तैनात किए गए थे।
स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला, जो एसएएस नगर के बलौंगी में सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) दीपक पारिक के साथ खुद नेतृत्व करने पहुंचे थे, ने कहा कि सीपीज़/एसएसपीज़ को अपने-अपने जिलों में इस ऑपरेशन की योजना बनाने और ऐसे क्षेत्रों में छापेमारी करने के लिए कहा गया था।
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि 233 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 8368 से अधिक पुलिसकर्मियों की नफरी वाली 900 से अधिक पुलिस टीमों ने लगभग 369 ड्रग हॉटस्पॉट की तलाशी ली है और 798 क्षेत्रों में छापे मारे हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने 2000 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की और 27 व्यक्तियों के विरुद्ध एहतियाती कार्रवाई की है, जबकि पांच भगोड़े अपराधियों (पी.ओ.) को भी कार्रवाई दौरान गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
