RAJASTHAN

पंजाब नेशनल बैंक देशभर में 7 और 8 फरवरी को लगायेगा महालोन मेला

देशभर में पंजाब नेशनल बैंक 7 और 8 फरवरी को लगायेगा होमलोन, कार लोन मेला

बीकानेर, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब नेशनल बैंक के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक एवं सी ई ओ अशोक चंद्रा के नेतृत्व में देशभर में 7 एवं 8 फरवरी को महालोन मेला का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन की जानकारी देते हुए बीकानेर मंडल के मंडल प्रमुख रजिंदर मोहन शर्मा ने बताया कि बीकानेर स्तर पर इस लोन मेले का आयोजन स्थानीय रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ भवन में किया जाएगा, जिसमें 7 एवं 8 फरवरी को होम लोन, कार लोन व सोलर प्लान से संबंधित स्कीम के अंतर्गत आम जनता को लोन प्रदान किया जाएगा और साथ ही साथ सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र भी ग्राहकों को दिए जाएंगे। लोन मेले के अंतर्गत ग्राहक को रियायती दर पर होम लोन, कार लोन एवं सोलर लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाते हुवे फायदेमंद स्कीम के साथ लोन प्रदान किया जाएगा, जिसमें स्थानीय बिल्डर और सोलर डीलर भी सम्मिलित होंगे और अपनी किफायती स्कीम से अवगत करवाएंगे। इसी क्रम में 13 फरवरी 2025 को व्यापारी एवं उद्यमी वर्ग के लिए एमएसएमई लोन मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बेहतरीन एमएसएमई स्कीम के अंतर्गत फायदेमंद लोन सुविधा ग्राहक के लिए उपलब्ध करवाई जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top