BUSINESS

पंजाब नेशनल बैंक ने खुदरा ऋण दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की

पीएनबी के जारी लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आवास एवं वाहन लोन सहित खुदरा ऋणों पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद पीएनबी की विभिन्न योजनाओं के तहत अवास लोन की दर घटकर 8.15 फीसदी हो गया है। बैंक की नई दरें 10 फरवरी से प्रभावी हैं।

पंजाब नेशनल बैंक ने गुरुवार को जारी एक बयान कहा कि बैंक ने विभिन्न योजनाओं के तहत आवास ऋण की दर संशोधित कर 8.15 फीसदी कर दिया गया है। बैंक ने बताया कि संशोधित दरें आवास ऋण, कार लोन, शिक्षा एवं व्यक्तिगत ऋण सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर लागू होंगी। पीएबनबी ने इससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्राहकों को विविध वित्तपोषण विकल्प मिलते रहेंगे जबकि नई दरें 10 फरवरी, 2025 से प्रभावी हैं।

बैंक ने एक बयान में कहा,‘‘ ग्राहक 31, मार्च 2025 तक अग्रिम प्रसंस्करण शुल्क और दस्तावेजीकरण शुल्क की पूरी छूट का लाभ उठा सकते हैं। पारंपरिक आवास ऋण योजना में ब्याज दर 8.15 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसकी मासिक किस्त 744 रुपये प्रति लाख है।’’ इसके साथ ही मोटर वाहन लोन की नई तथा पुरानी (दोनों कारों) के वित्तपोषण के लिए ब्याज दर 8.50 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होगी, जिसकी मासिक किस्त 1,240 रुपये प्रति लाख है।

उल्‍लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की नीतिगत दर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती करने के अनुरूप आवास सहित खुदरा ऋणों पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाया था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top