Sports

पंजाब किंग्स ने चोटिल मैक्सवेल की जगह मिच ओवेन को चुना

मैक्सवेल

नई दिल्ली, 04 मई (Udaipur Kiran) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच जारी है। इस बीच पंजाब किंग्स ने अपने साथ एक नए खिलाड़ी को जोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिच ओवेन को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। ओवेन को चोटिल ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है।

आईपीएल की ओर से रविवार को दिए गए बयान के अनुसार पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑलराउंडर मिच ओवेन को चुना है, मैक्सवेल उंगली में चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। मिच ओवेन 3 करोड़ रुपये में पीबीकेएस में शामिल होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के मिच ओवेन ने 34 टी20 मैच खेले हैं और 646 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 108 का उच्चतम स्कोर शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के नाम 10 टी20 विकेट भी हैं।

पंजाब किंग्स अभी आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 10 मैचों में 6 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। पंजाब का आज रात लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला है।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top