Haryana

सिरसा: किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर फूंका पंजाब सरकार का पुतला

कालांवाली उपमंडल कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते किसान।

सिरसा, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब सरकार द्वारा गुप्त स्थान पर रखे जाने से नाराज कालांवाली क्षेत्र के किसानों ने सोमवार को उपमंडल कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुंडिया के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला फूंका।

किसान नेता गुरनाम सिंह देसूमलकाना, गुरदास सिंह, जरनैल सिंह कालांवाली, इकबाल सिंह तिलोकेवाला आदि ने कहा किपंजाब सरकार केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही है। बॉर्डर से हटाई गई किसानों की ट्रॉलियां आम आदमी पार्टी के विधायकों के घर से मिल रही है, जिसका प्रमाण किसानों के पास हैं। उन्होंने कहा कि किसान हमेशा से शांति से अपनी बात करना चाहते थे। किसानों की मांगें जायज हैं। केंद्र सरकार से पूछा गया था कि मांगें नाजायज लगती है, तो बता दें। उनके पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने कहा कि जिस तरह आंदोलनकारियों के साथ बर्ताव किया गया, उससे देशभर के किसानों में रोष है। जगजीत सिंह डल्लेवाल का कोई पता नहीं है, उन्हें कहां रखा गया है। कई किसान नेता पटियाला जेल में बंद है। उनकी मांग है कि गिरफ्तार किए गए किसानों की जल्द से जल्द रिहाई की जाए।

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top