HEADLINES

पंजाब सरकार ने प्रवासी भारतीयाें के लिए जारी किया व्हाट्सएप नंबर 

चंडीगढ़, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब सरकार ने एन.आर.आई (प्रवासी भारतीय) की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9056009884 जारी किया है, जिसके माध्यम से वे अपनी समस्याओं और शिकायतों की रिपोर्ट कर सकते हैं। एन.आर.आई की शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए ये शिकायतें संबंधित विभागों के साथ-साथ पंजाब पुलिस के एन.आर.आई. विंग के ए.डी.जी.पी. को भेजी जाएंगी। अतिरिक्त जानकारी के लिए nri.punjab.gov.in की वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं, जहां उन्हें एन.आर.आई. पुलिस विंग, एन.आर.आई. स्टेट कमीशन और एन.आर.आई. सभा से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी।

प्रशासनिक सुधार और एन.आर.आई. मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने रविवार काे बताया कि एन.आर.आई. मामलों का विभाग द्वारा विदेशों में बसे पंजाबियों के जन्म प्रमाण पत्र, विभिन्न दस्तावेजों की प्रमाणिकता (काउंटरसाइन) और सत्यापन की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इनमें जन्म प्रमाणपत्र, नॉन-अवेलेबिलिटी बर्थ सर्टिफिकेट, जन्म की देरी से एंट्री, पुलिस क्लीयरेंस, मेडिकल सर्टिफिकेट, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, विवाह/तलाक प्रमाणपत्र, डिक्री, गोद लेने से संबंधित डीड, हलफनामा, फिंगरप्रिंट प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज शामिल हैं। एन.आर.आई. अपने घर से ही ई-सनद पोर्टल के माध्यम से इन दस्तावेजों के काउंटरसाइन और सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top