Punjab

फिराेजपुर ड्रोन हमले के घायलों का मुफ्त इलाज करा रही पंजाब सरकार

चंडीगढ़, 10 मई (Udaipur Kiran) । पंजाब सरकार द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान हुए ड्रोन हमले और आतंकवाद के पीड़ितों को फरिश्ते योजना के तहत कवर करने के लिए इस योजना के विस्तार दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.बलबीर सिंह ने शनिवार काे बताया कि इसी योजना के तहत शुक्रवार की रात को फिरोजपुर में हुए ड्रोन हमले में घायल हुए तीन व्यक्तियों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।

आतंकवाद और युद्ध के पीड़ितों को फरिश्ते योजना के तहत कवर करने का फैसला मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया था। इसके तहत किसी भी व्यक्ति को राज्य भर के सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में तुरंत मुफ्त चिकित्सा उपचार मिल सके।

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा ड्रोन हमले में घायलों के इलाज का खर्च उठाया जा रहा है और आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसा करने वाली देश की पहली सरकार है।

गौरतलब है कि फरिश्ते स्कीम जो कि असल में सड़क हादसों के पीड़ितों को नकद रहित इलाज प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में तुरंत और निर्बाध इलाज प्रदान करके सड़क हादसों में होने वाली मौतों की दर को घटाना है। इस स्कीम के तहत हादसे के पीड़ितों की जान बचाने के लिए आगे आने वाले किसी भी व्यक्ति को ‘फरिश्ता’ माना जाता है। उसे नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किए जाने के साथ ही कानूनी पेचीदगियों और पुलिस पूछताछ से राहत दी जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top