Punjab

पंजाब सरकार ने बनाई एंटी नारकोटिक्स फोर्स, नशा तस्करों पर करेगी कार्रवाई

चंडीगढ़, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब सरकार ने नशा तस्करी रोकने और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया है। यह पहले से ही काम रही स्पेशल टास्क फोर्स में बदलाव करके बनाई गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को मोहाली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के कार्यालय का उदघाटन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा तस्करों के बारे में सूचना देने या कोई जानकारी देने के लिए चैट बोट नंबर जारी किया गया है। इसके लिए लोगों को 97791-00200 पर कॉल करनी होगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। मैसेज का जवाब भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की तरफ से मोहाली में टास्क फोर्स इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल यूनिट स्थापित की गई है। यहां माहिरों की स्पेशल टीम तैनात है, जो कि वॉट्सऐप से लेकर तमाम तकनीकों का प्रयोग करने वालों पर नजर रखी जा सकेगी। इसके अलावा जो भी जानकारी टीमों को मिलेगी, उसे तुरंत अन्य टीमों के साथ शेयर किया जाएगा। इसके पीछे कोशिश यही है कि पंजाब को नशा मुक्त किया जाए।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पहले काम कर रही एसटीएफ में चार सौ कर्मचारी काम कर रहे थे, जोकि विभिन्न जिलों से लिए गए थे। अब इस फोर्स के लिए बिल्कुल समर्पित मुलाजिम तैनात किए जाएंगे। इस फोर्स में 800 पुलिस मुजालिम तैनात किए जाएंगे। इस पर 12 करोड़ रुपये इस पर खर्च किया है। फोर्स को 14 महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदकर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए 90 लाख की लागत आई है। अब अपराधी काफी हाईटेक हो गए हैं। ऐसे में इस दिशा में फैसला लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा सक्सेना

Most Popular

To Top