चंडीगढ़, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बीती रात राज्य के लुधियाना व खन्ना पुलिस जिलों में नाकों का निरीक्षण किया। डीजीपी यादव के साथ लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और डीसीपी ग्रामीण जसकिरनजीत सिंह तेजा भी मौजूद थे।
डीजीपी के औचक निरीक्षण की जानकारी जैसे ही जिला पुलिस प्रशासन को मिली, तुरंत सड़क़ों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। हर चौराहे पर पुलिस कर्मियों ने नाकेबंदी कर दी।
चंडीगढ़ रोड पर स्पेशल नाके पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। गौरव यादव ने वाहन चालकों से बातचीत करते हुए उनसे पूछा कि चेकिंग करवाते समय नाके पर कभी किसी पुलिस कर्मी ने गलत व्यवहार तो नहीं किया। गौरव यादव ने लोगों से बातचीत कर पुलिस की जमीनी स्तर पर कार्यप्रणाली को भी परखा। लोगों ने डीजीपी यादव को यह भी बताया कि पुलिस की वजह से ही वे शहर में सुरक्षित महसूस करते हैं। डीजीपी यादव ने वाहनों की भी जांच की और पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए लगाए गए रजिस्टर को भी चेक किया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा