HEADLINES

अमानवीय यातनाएं देकर बाल श्रम कराने वाले अभियुक्त को सजा

कोर्ट

जयपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3, महानगर द्वितीय ने 12 साल के बालक को अमानवीय यातनाएं देने और उसके साथ कुकर्म करने वाले अभियुक्त मोहम्मद रियाज को बीस साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 4.19 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने अभियुक्त की पत्नी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। पीठासीन अधिकारी नरेन्द्र सिंह मालावत ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त ने बालक के साथ पशुवत व्यवहार किया है। ऐसे में अभियुक्त के प्रति नरमी का रुख नहीं अपनाया जा सकता।

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक ललिता संजीव महरवाल ने अदालत को बताया कि मानव तस्करी यूनिट की सूचना पर शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने 21 मार्च, 2022 को कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त 12 साल के बालक को करीब छह माह पहले गांव से लाया था। अभियुक्त उसे बंधक बनाकर दिन में करीब 17 घंटे चूडियां बनवाता था। इस दौरान गलती करने पर उसके साथ गंभीर मारपीट की जाती थी। वहीं अभियुक्त ने शराब के नशे में बालक से कई बार कुकर्म भी किया था। पीडित बालक ने भी बताया कि अभियुक्त उसे न तो भरपेट भोजन देता था और ना ही सोने देता था। एक दिन वह मौका देकर पास के मकान की छत पर कूदकर चला गया और दूसरे लोगों को इसकी सूचना दी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top