HEADLINES

इंस्पेक्टर के खिलाफ परिनिन्दा प्रविष्टि का दण्ड अग्रिम आदेशों तक स्थगित

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

प्रयागराज, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, प्रयागराज एवं डिप्टी पुलिस कमिश्नर, गंगापार, प्रयागराज को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह में जवाब तलब किया है तथा याचिका स्वीकार करते हुए तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज यशपाल सिंह के विरुद्ध पारित परिनिन्दा प्रविष्टि का दण्डादेश अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है। कोर्ट ने यह भी आदेशित किया है कि उक्त परिनिन्दा प्रविष्टि अग्रिम आदेशों तक प्रभावी नहीं होगी।

यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज, प्रयागराज यशपाल सिंह की याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम एवं अतिप्रिया गौतम की बहस सुनकर पारित किया।

मामले के अनुसार याची यशपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज जनपद प्रयागराज में नियुक्त था। उसे एक ही घटना के सम्बन्ध में अलग-अलग विवेचनात्मक कार्यवाही कर अलग-अलग धाराओं में आरोप पत्र दाखिल करने के सम्बन्ध में दोषी पाया गया। याची द्वारा प्रचलित विवेचनाओं का गहनता पूर्वक पर्यवेक्षण नहीं किया गया।

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि याची प्रभारी निरीक्षक था। उसकी भूमिका मामूली है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। इसके अलावा दण्डाधिकारी ने इस तथ्य पर ध्यान नहीं दिया कि किसी मामले में आरोप पत्र सर्किल ऑफिसर के माध्यम से न्यायालय में जायेगा। सर्किल ऑफिसर ने भी इस मामले में जांच में कोई दोष नहीं पाया। इसके बजाय अनुशासनिक प्राधिकारी ने यह टिप्पणी की है कि याची का स्पष्टीकरण संतोष जनक नहीं हैं, जिसके आधार पर उसे दोषमुक्त किया जा सके। पुलिस उपायुक्त जिन्होंने अनुशासनात्मक प्राधिकारी के रूप में कार्य किया है, उन्होंने आदेश पारित करने में विवेक का प्रयोग नहीं किया। कम से कम पर्याप्त विवरण के साथ कोई ठोस कारण दिया जाना चाहिए था। कोर्ट ने कहा कि प्रथमदृष्टया मामला स्वीकार करने योग्य है।

याची के वरिष्ठ अधिवक्ता ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में अनुशासनात्मक प्राधिकारी द्वारा नियम व कानून का पालन नहीं किया गया है तथा दण्डादेश नियम व कानून तथा विधि की व्यवस्था के सिद्धान्तों के विपरीत है।

हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए पुलिस के आला अधिकारियों को नोटिस जारी किया है तथा उनसे दो सप्ताह में जवाब मांगा है। कोर्ट ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज यशपाल सिंह के विरूद्ध पारित परिनिन्दा प्रविष्टि का दण्डादेश अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया है। यह भी आदेशित किया है कि उक्त परिनिन्दा प्रविष्टि अग्रिम आदेशों तक प्रभावी नहीं होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top