
नगर निकाय चुनाव : खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा ने जांचा उम्मीदवारों के चुनावी व्यय का लेखा-जोखा
हिसार, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगर निकाय चुनावों में पारदर्शिता और निष्पक्षता
सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में बैठक हुई। बैठक में
चुनावी उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए खर्च के ब्यौरे की जांच की गई। बैठक की
अध्यक्षता खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा ने की जिन्होंने चुनावी व्यय के नियमों का कड़ाई
से पालन करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान नगर निकाय चुनाव लड़ रहे विभिन्न उम्मीदवारों
द्वारा जमा किए गए चुनावी खर्च के दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गई।
खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा ने शुक्रवार को आयोजित इस बैठक में स्पष्ट किया
कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव आचार संहिता और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करना
अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि चुनावी खर्च का ब्यौरा निर्धारित समय सीमा में जमा करवाना
अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार को मतदान की तिथि से 30 दिनों के
भीतर अपने खर्च का विवरण जमा करना होगा। ऐसा न करने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया
जा सकता हैं।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों से आग्रह
किया कि वे नियमों का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया में सहयोग दें ताकि स्वच्छ और
निरपेक्ष माहौल बन सके। बैठक में डीईटीसी तरुणा लांबा ने उम्मीदवारों को चुनावी खर्च
की प्रामाणिक रसीदें और बैंक लेनदेन का रिकॉर्ड संलग्न करने, प्रचार सामग्री के भुगतान
का स्पष्ट विवरण प्रस्तुत करना, किसी भी प्रकार के अनियमितता या छिपे हुए व्यय से बचने
तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी खर्च का विवरण देने के बारे में जानकारी दी।बैठक में लेखा अधिकारी जगबीर सिंह, सहायक खर्च अधिकारी,
विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवारों ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
