HEADLINES

पुणेः 10 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार व पैन कार्ड जब्त

मुंबई, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुणे जिला स्थित रंजनगांव एमआईडीसी इलाके में अवैध रूप से रह रहे 10 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उन्हें 24 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस मामले की छानबीन जारी है।

पुणे ग्रामीण एसपी पंकज देशमुख ने बुधवार को मीडिया को बताया कि, रंजनगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मंगलवार को कुछ बांग्लादेशी नागरिकों से एक आपराधिक मामले के सिलसिले में पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि वे रंजनगांव इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे। इसलिए उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने ऐसे 10 आरोपितों की पुलिस हिरासत मंजूर कर ली है।

अब यह पता लगाया जा रहा है कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक कितने समय से भारत में रह रहे थे। इनमें से कई श्रमिक गतिविधियों में शामिल हैं लेकिन उनकी वास्तविक स्थिति के बारे में पता लगाया जा रहा है। इनके पास से मतदाता पहचान पत्र जैसे दस्तावेज जब्त किए हैं और इसके अलावा, कई लोगों के पास आधारकार्ड और पैन कार्ड भी हैं। यह छानबीन चल रही है कि क्या कोई संगठित रैकेट है या ऐसा एजेंट जो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में ला रहा है।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top