Bihar

बेतिया में बच्चे को ड्राप पिलाकर हुई पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 

बेतिया में बच्चे को ड्राप पिलाकर हुई पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

बेतिया, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । बेतिया शहर स्थित उत्तरवारी पोखरा से सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा की पल्स पोलियो अभियान के तहत 0-5 साल तक के आठ लाख बच्चों को दो बूंद दवा पिलाई जायगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की विकलांगता से बचाव को पोलियो की दो बूंद आवश्यक है।

जिले में 17 नवम्बर से 21 नवम्बर 2024 तक पांच दिवसीय पोलियो अभियान चलाई जा रहीं है, जिसमें सभी निर्धारित आयु वर्ग को यह दवा पीना आवश्यक है, आज बच्चों को पोलियो के दो बूंद पिलाकर अभियान की शुरुआत अर्बन पीएचसी उत्तरवारी पोखरा के प्रांगण में किया गया है। हम अपील करते हैं की इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे टिकाकर्मी निष्ठा पूवर्क कार्य करते हुए इस अभियान को सफल बनायें। साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया की शाम मे इवनिंग ब्रीफिंग के बाद सभी रिपोर्ट समय से जिला को भेजे तथा नहीं कार्य करने वाले कर्मी का रिपोर्ट जिला को प्रेषित करें।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रमेश चंद्रा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 0 से 5 साल तक के बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये। उन्होंने कहा कि हमारे जिला में 1441 घर-घर दल, 255 ट्रांजिट दल, 08 मोबाइल दल, 525 सुपरवाइज़र के निगरानी में 118 सबडिपो के सहायता से 705779 घरो पर जा कर 803576 लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायगी। इस अभियान को सफल बनाने हेतु जिलास्तरीय और प्रखंडस्तरीय मॉनिटरिंग के लिए पदाधिकारीगण को लगाया गया है। इस अवसर पर एसीएमओ डॉक्टर रमेश चंद्रा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह, यूनिसेफ के एसएमसी राजीव कुमार, एसएमओ, डब्लूएचओ प्रतिनिधि व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top