Chhattisgarh

शरद पूर्णिमा पर नागदेव मंदिर में हुई पूजा

शरद पूर्णिमा पर नागदेव मंदिर में पूजा करते हुए वार्डवासी।

धमतरी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शरद पूर्णिमा पर नागदेव मंदिर में पूजा हुई। देवी-देवताओं को खीर का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर दीपदान भी हुआ।

महाआरती में लोग शामिल हुए। नागदेव मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में काफी लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री नागदेव मंदिर समिति के संरक्षक उगेश बंसोर, ग़ैंदू राम साहू, अध्यक्ष शांतिलाल देवांगन, उपाध्यक्ष आशा राम साहू, वरिष्ठ सलाहकार खिलावन श्रीवास, महासचिव नारायण देवांगन, सचिव सोमन देवांगन, सहसचिव श्याम देवांगन, खम्मन पटेल, शारदा हेमंत साहू, हनेश्वरी साहू, सरिता साहू, केलेस्वरी यादव, लता यादव, दुर्गा देवांगन, बसंती देवांगन, नंदिनी, दक्षा भारती साहू, सौम्या सहित अन्य मौजूद रहे। मालूम हो कि शारदीय नवरात्रि के बाद शरद पूर्णिमा मनाई जाती है। यह पर्व इस 16 अक्टूबर को मनाया गया। मालूम हो कि शरद पूर्णिमा को आरोग्य का पर्व भी कहा जाता है। इस दिन 16 कलाओं से पूर्ण होकर चन्द्रमा अपनी किरणों से धरती पर अमृत बरसाता है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top