
जिला जज ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फिरोजाबाद, 7 मई (Udaipur Kiran) । जिले की सभी तहसीलों एवं ब्लॉकों में आगामी 10 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद न्यायाधीश डॉ बब्बू सारंग ने बुधवार को प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश, प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ बब्बू सारंग ने बुधवार काे बताया कि इस वाहन के माध्यम से प्रचार कराने का मुख्य उद्देश्य है कि जिले की समस्त तहसीलों एवं ब्लॉकों में आगामी 10 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता एवं लाभों के बारे में जनमानस को बताया जा सके।
प्राधिकरण के सचिव, अपर जिला जज अतुल चौधरी ने बताया कि इस प्रचार वाहन के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूकता फैलायी जायेगी। इस वाहन से प्रत्येक ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर जन-जन को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बतायेंगे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धारा 138 एन०आई०एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश, बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया, विद्युत, बांट माप, घरेलु हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के माध्यम से कराया जायेगा।
इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं पैरा विधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
