Bihar

नवादा में मतदाता सूची के प्रारूप का किया गया प्रकाशन

प्रारूप के साथ प्रतिनिधि

नवादा , 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार द्वारा पैक्स चुनाव नियत समय पर ही कराने की घोषणा के बाद चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है।

नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड में बुधवार को विभिन्न पैक्स अध्यक्षों एवं सम्भावित पैक्स अध्यक्ष व सदस्य उम्मीदवारों की मौजूदगी में पैक्स चुनाव से सम्बंधित मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया।

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखण्ड कार्यालय में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। जिस पर मतदाता 22 अक्टूबर तक बीडीओ कार्यालय में आकर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 25 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिसके आधार पर ही आगामी पैक्स चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सम्बंधित मतदाता सूची पैक्स के बेवसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के सभी 15 पंचायतों में एक साथ पैक्स चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। प्रकाशित किए गए मतदाता सूची के अनुसार प्रखण्ड के छबैल पैक्स में 247,दरावां में 1303,देवनगढ़ में 2204,कौआकोल में 1196,केवाली में 2035,खड़सारी में 2489,लालपुर में 915,महुडर में 1100,मंझिला में 1913,नावाडीह में 1373,पहाड़पुर में 1287,पाली में 1451,पाण्डेयगंगौट में 2095,सरौनी में 1682 तथा सोखोदेवरा में 1422 मतदाता अपने अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे। मौके पर सीओ मनीष कुमार,बीपीआरओ शमा बानो,बीसीओ कुन्दन बर्णवाल,प्रधान सहायक संजय कुमार शर्मा,नाजिर सिंटू कुमार,चन्दन कुमार आदि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top