Uttrakhand

बेलनी पुल पर पानी की निकासी के लिए लोक निर्माण विभाग ने उठाये कदम

रुद्रप्रयाग, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में अलकनंदा नदी पर बने मोटरपुल के ऊपर जमा होने वाले पानी की निकासी के लिये लोक निर्माण विभाग ने पुल के कर्ब स्टोन में आवश्यकता अनुसार छेद करके पानी की निकासी के लिये रास्ता बना दिया है। अब पुल पर पानी जमा नहीं होगा। इससे वाहनों के अलावा पैदल चलने वाले राहगीरों की आवाजाही हो सकेगी।

दरअसल, अलकनंदा नदी के ऊपर बेलनी पुल का कुछ समय पहले ही ट्रीटमेंट किया गया है। पुल पर रंग-रोगन के साथ ही मौस्टिक एसफाल्ट का कार्य किया गया है। इसके अलावा रात्रि के समय पुल पर लाइटे जग-मगाती हैं। पुल पर कुछ पानी जमा हो रहा था, जिस कारण दिक्कतें हो रही थी। लोक निर्माण विभाग ने पानी की निकासी के लिये कर्ब स्टोन में दोनाें ओर आवश्यकता अनुसार पानी की निकासी के लिये रास्ता बना दिया है। अब पुल पर पानी नहीं रुकेगा और आवाजाही निरंतर जारी रहेगी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजीव सैनी ने बताया कि पुल पर जो पानी रुक रहा था, उसकी निकासी के लिये आवश्यकता अनुसार कदम उठाये गये हैं। इस दिशा में जिलाधिकारी की ओर से भी निर्देश मिले थे। उन्होंने कहा कि अब पुल पर पानी नहीं रुकेगा। निरंतर वाहनों की आवाजाही होती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / Rohit Dimri / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top