HimachalPradesh

लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह दाे दिवसीय ऊना के दौरे पर

ऊना, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 24 और 25 अक्टूबर को ऊना जिले के दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह 24 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे भरवाई पहुंचेंगे, जहां वे राजकीय डिग्री कॉलेज चौकीमिन्यार, स्वां नदी पर 500 मीटर डबल स्पैन लेन वाले गगरेट-लोहारली-चुरूडू पुल, चुरूडू से धुसाड़ा सड़क, और जीडीसी अम्ब के कॉमर्स ब्लॉक का निरीक्षण करेंगे। सायं 5:30 बजे वे माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए जाएंगे और रात्रि ठहराव परिधि घर ऊना में करेंगे।

मंत्री 25 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे बचत भवन ऊना में पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद सायं 3 बजे वे स्वां नदी पर बनने वाले पंडोगा-त्यूड़ी पुल, राजकीय डिग्री कॉलेज भवन हरोली, हरोली खड्ड पर पंजावर-बाथड़ी लिंक रोड के सिंगल स्पैन पुल और ड्राइविंग प्रशिक्षण ट्रैक तथा ट्रैफिक पार्क का निरीक्षण करेंगे।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह का दौरा करीब 5:30 बजे शिमला के लिए लौटने के साथ समाप्त होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top