Jharkhand

जन कल्याण फाउंडेशन ने किया हटिया क्षेत्र में पौधरोपण

फाउंडेशन के सदस्‍य पौधरोपण करते हुए

रांची, 22 मई (Udaipur Kiran) । सामाजिक संगठन स्वस्तिक जन कल्याण फाउंडेशन हटिया के तत्वावधान में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश यादव ने नीचे हटिया स्थित देवी मंदिर परिसर में फल का पौधा लगाकर किया। इसके बाद कई पौधों का वितरण घर-घर जाकर किया गया।

मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी युवाओं का कर्तव्य है कि हम देश और राज्य की प्रगति में अहम योगदान दें और पर्यावरण संरक्षण के लिए अन्य युवाओं को भी जागरूक करें। दुर्गेश ने कहा कि स्वस्तिक जन कल्याण फाउंडेशन के सभी युवा सदस्य जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति अच्छी सोच रखते हैं वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने युवाओं से हमेशा सही रास्ते पर चलकर देश के विकास में योगदान देने की अपील की।

मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य आयुष सिन्हा ने कहा कि सामाजिक कार्यों के साथ-साथ आनेवाले दिनों में संस्थाआ अन्य जनकल्याणकारी कार्य करेगी।

इस अवसर पर स्वास्तिक जन कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक सदस्यों में आयुष सिन्हा, शुभम गुप्ता, पीयूष भूषण शर्मा, छिनस्त लाल, पिंटू कुमार, कृष्णनाथ, हर्ष शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top