Haryana

जनता बनाम भाजपा होगा विधानसभा चुनाव, जनता लड़ेगी कांग्रेस का चुनाव : बजरंग गर्ग

कांग्रेस पार्टी के सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग उपस्थित कांग्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।

कांग्रेस बूथ एजेंटों की बैठक में दी गई आवश्यक जानकारी

हिसार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव जनता बनाम भारतीय जनता पार्टी होगा। कांग्रेस पार्टी का चुनाव जनता लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद से हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।

बजरंग गर्ग सोमवार को पार्टी के प्रतिनिधियों व विधानसभा बूथ एजेंटों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी हिसार प्रभारी प्रवेश त्यागी ने की। बैठक में विधानसभा चुनाव में बूथों कार्य करने बारे जानकारी दी गई। बैठक में बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश का व्यापारी, किसान, कर्मचारी, मजदूर, महिलाएं व आम जनता भाजपा सरकार से दुखी है और भाजपा सरकार से मुक्ति चाहता है। जनता बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी व खराब कानून व्यवस्था से बेहद दुखी है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर अपराध व नशे को खत्म किया जाएगा। युवाओं को सरकारी नौकरी व प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलाया जाएगा। महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए टैक्सों में रियायतें दी जाएगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस समाप्त की जाएगी, प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, किसान व आढ़तियों पर जबरदस्ती थोपा गया पोर्टल समाप्त किया जाएगा।

इस अवसर पर हिसार प्रभारी प्रवेश त्यागी, पूर्व चेयरमैन वीर सिंह ख्यालिया, महिला जिला प्रधान संतोष जून, नगर निगम पूर्व वाइस चेयरमैन मंजू अरोड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमर गुप्ता, सोनू लंकेश, पवन गिरधर, ओमप्रकाश बजाज, सतीश जोली, इतवारी लाल, संजीव भोजराज, भारत सोनी, आरा एसोसिएशन प्रधान दिलीप जांगड़ा, स्वर्णकार संघ जिला प्रधान रामनिवास सोनी, अनाज मंडी एसोसिएशन जिला प्रधान पवन गर्ग, ऑटो मार्केट प्रधान कुलप्रकाश गोयल बंटी, वैश्य समाज जिला प्रधान एनके गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर शर्मा

Most Popular

To Top