
जयपुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । टोंक रोड पर एक लोक परिवहन बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली घायल हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पूर्व कर रही है। हिट एण्ड रन मामले में पुलिस बस और उसके चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को करीब 8.30 बजे एक लोक परिवहन बस ने टोंक रोड पर रामदास अग्रवाल कट पर आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी। बस स्कूटी सवार महिला को कुचलते हुए आगे निकल गई। इससे महिला की मौत हो गई। मृतका 30 पूजा पत्नी धीरेंद्र निवासी जोधपुर है। वह अपने मामा के पास आई थी।
सहेली के साथ खरीददारी करने निकली थी मृतका
जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल विजय सिंह ने बताया कि पूजा अपने मामा के यहां सीताबाड़ी सांगानेर आई थी। पूजा के एक पांच साल का बेटा भी है। पूजा अपनी सहेली के साथ खरीदारी करने जा रही थी। इसी दौरान शनिवार रात करीब 8.30 बजे लोक परिवहन बस ने रामदास अग्रवाल कट पर पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी।टक्कर के बाद पूजा सड़क पर और उसकी सहेली डिवाइडर पर गिर गई। बस पूजा के ऊपर से निकल गई। हादसे में गंभीर रुप से घायल पूजा को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran)
