Bihar

सांसद पप्पू यादव के जन्मदिन पर मनाया गया जनसेवा दिवस

कपड़ा वितरण करते हुए

पूर्णिया, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

सासद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के जन्मदिन के अवसर पर उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्णिया में जनसेवा दिवस का आयोजन किया गया।

इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरण और भिक्षुक पुनर्वास केंद्रों में सेवा कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से आये वृक्ष मित्र श्री जितेन्द्र यादव द्वारा सांसद के नाम से वृक्षारोपण भी किया गया।उत्तर प्रदेश से साईकिल से चलकर वृक्ष लगाने पहुंचे थे

इससे पूर्व कोर्ट स्टेशन स्थित संत नगर कबीर शांति कुटीर महिला भिक्षुक केंद्र और विघापति नगर सेवा कुटीर पुरुष भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में जरूरतमंदों के बीच कंबल और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें भोजन भी कराया गया। इसके अलावा पंचमुखी मंदिर, लाइन बाजार, खुशकीबाग, और मरंगा सहित अन्य स्थानों पर भी कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस खास अवसर पर ठंड से राहत देने के लिए वृद्ध, असहाय, और गरीब लोगों को सैकड़ों कंबल वितरित किए गए। शांति कुटीर महिला भिक्षुक केंद्र और सेवा कुटीर पुरुष भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में रहने वाले लोगों के साथ सांसद के जन्मदिन को खास तरीके से मनाया गया। यह आयोजन समाज में गरीब और जरूरतमंदों की मदद के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने सांसद पप्पू यादव के समाजसेवा के कार्यों की जमकर सराहना की। उनका जन्मदिन जनसेवा दिवस के रूप में मनाकर समर्थकों और स्थानीय जनता ने उन्हें अपना आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कई लोगों ने कहा कि सांसद पप्पू यादव जी गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। उनके प्रयास से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं।

इस मौके पर इस्राइल आजाद संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, जियाउल हक प्रमुख, अशोक दास, राजेश यादव, वैश खान, सुडु यादव, चंद्र कुमार यादव, शंकर सहनी, समिउललाह सहित अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

————–

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top