Madhya Pradesh

कर्म में विश्वास रख निरंतर जनता की सेवा करने वाले जनप्रतिनिधि सदैव रखे जाते हैं यादः मुख्यमंत्री डॉ. यादव

श्रद्धांजलि सभा से वर्चुअली जुड़े मुख्यमंत्री

– पूर्व सांसद स्व. फूलचंद वर्मा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा से वर्चुअली जुड़े मुख्यमंत्री

भोपाल, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कर्म में विश्वास रखते हुए निरंतर जनता की सेवा में लीन रहने वाले जनप्रतिनिधि सदैव याद रखे जाते हैं। निर्वाचन क्षेत्र के साथ संपूर्ण प्रदेश के विकास की चिंता करना एक समर्पित जन-प्रतिनिधि की पहचान होती है। स्व. फूलचंद वर्मा एक ऐसे ही जनप्रतिनिधि थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार की शाम श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व सांसद स्व. फूलचंद वर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर इंदौर में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल रूप से शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ रहा है, कृषि विकास दर बेहतर हुई है। कई बंद उद्योग फिर से प्रारंभ होने की स्थिति में आ रहे हैं, तब श्रमिकों के कल्याण से जुड़े स्व. फूलचंद वर्मा याद आते हैं। उन्होंने भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य के रूप में सार्वजनिक जीवन प्रारंभ किया और चार दशक से अधिक अवधि तक कार्यकर्ता, विधायक, सांसद के रूप में और इन पदों पर न रहने पर भी नागरिकों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। वे संविद सरकार में उप मंत्री रहे और पांच बार सांसद रहे। सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र और शाजापुर, देवास संसदीय क्षेत्र के साथ ही उज्जैन संसदीय क्षेत्र से भी निर्वाचित हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. वर्मा का पुण्य स्मरण किया और उनके परिजन से चर्चा भी की। इस अवसर पर विधायक ऊषा ठाकुर भी उपस्थित थीं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top