Uttrakhand

जनप्रतिनिधियों ने केन्द्रीय सड़क राज्यमंत्री के समक्ष रखी क्षेत्र की समस्या

देवाल में आरएसएस प्रचारक के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री।

गोपेश्वर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा के सोमवार को पहली बार देवाल पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों ने राज्य मंत्री के समक्ष क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को रखते हुए उनके समाधान की मांग की।

केंद्रीय सड़क मंत्री के देवाल पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने थराली-देवाल-वाण मोटर मार्ग के डामरीकरण, देवाल-घेस-वाण, देवाल-मानमती-झलियां, पदमला-ऐराठा सड़क की समस्या से भी मंत्री को अवगत कराया। साथ ही बगडीगाड़-धूरा-धारकोट-वांक मोटर मार्ग जो कि वन भूमि हस्तांतरण पर रूकी हुई है को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मांग की कि इस मोटर मार्ग निर्माण में आ रहे वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए। ग्रामीणों की मांग पर मंत्री ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि पूरे देश में भाजपा सरकार सड़कों का जाल बिछा दिया है। सरकार प्रत्येक गांव में सड़क से जोड़ा जा रहा है। उत्तराखंड की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया है। सड़क से ही विकास का पैमाना लगाया जाता है। देश का चौमुखी विकास हो रहा है।

केन्द्रीय मंत्री अजय टम्टा देवाल के बमणबेरा गांव निवासी आरएसएस प्रचारक कमल कुनियाल के दादी हीरा देवी की मृत्यु पर शोक कुल परिवार को अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को शान्तुना दी।

इस मौके पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा ब्लाक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि सुरेन्द्र बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, क्षेत्र प्रमुख डॉ. दर्शन दानू, युगराज बसेड़ा, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top